मुशिकलों का दौर मुसल्सल जारी है,
एक बाबा का कहना शनिदेव भारी है.
शनिदेव जी का भार हल्का करने को,
बाबा जी ने सुन तो ली अर्ज हमारी है.
वैसे मैंने ये तो सुना बहुत से लोगों से,
बाबा पहुंचा फकीर शनि का पुजारी है.
बाबा ने जब खर्च का हिसाब थमाया,
पता चला बाबा पुजारी नही व्यापारी है.
यू बाबा मिया बीवी के झगड़ें सुलझते,
मगर बाबा को छोड़ गई उनकी नारी है.
"रैना" न पड़ तू बेवजह के चक्करों में,
मुकम्मल मौलवी न यहां कोई पुजारी है."रैना"
एक बाबा का कहना शनिदेव भारी है.
शनिदेव जी का भार हल्का करने को,
बाबा जी ने सुन तो ली अर्ज हमारी है.
वैसे मैंने ये तो सुना बहुत से लोगों से,
बाबा पहुंचा फकीर शनि का पुजारी है.
बाबा ने जब खर्च का हिसाब थमाया,
पता चला बाबा पुजारी नही व्यापारी है.
यू बाबा मिया बीवी के झगड़ें सुलझते,
मगर बाबा को छोड़ गई उनकी नारी है.
"रैना" न पड़ तू बेवजह के चक्करों में,
मुकम्मल मौलवी न यहां कोई पुजारी है."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें