शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

भारत माँ की फरियाद ??????????????
मेरे देश के नौजवानों,
भारत देश को सम्भालों,
भ्रष्टाचार की दलदल में धसी,
कश्ती को बाहर निकालों.
भारत माँ को बस तुम पे यकीन है,
क्योकि नेताओ का अब धर्म न दीन है.
नेता तो सिर्फ नोट बनाने की मशीन है.
लूटने भ्रष्टाचार करने में कुशल प्रवीन है, 
देश के युवाओ भारत माँ तुम्हे पुकार रही,
दुखी परेशान रो रो कर है अर्ज गुजार रही.
आगे आओ कमान सम्भालों,
मुझे फिर गुलाम होने से बचा लो....."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें