बुधवार, 11 जनवरी 2012

फकत एक हुई नादानी देखो,
अंजाम बरबाद जवानी देखो.
दिल चीर के हम दिखाये कैसे, 
आँखों से छलकता पानी देखो.
चौपाल चौराहे पे बस ये चर्चा,
सुर्खी है इश्क की कहानी देखो.
रैना"किसी को नसीहत मत दे,
दुनिया हुई बहुत सयानी देखो."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें