रविवार, 2 अक्टूबर 2011

nmi

मेरे आस पास कमी रहती है,
अक्सर आँखों में नमी रहती है.
हर रोज पिगलाने की सोचता हूँ,
मगर फिर भी बर्फ जमी रहती है.
जुबान खोलते तो जरुर है मगर,
बात दिल की दिल में दबी रहती है."
रैना" तन्हाई को मोहब्बत हम से,
तभी मेरे आस पास बनी रहती है."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें