बहन भाई बंधू रिश्तों का विस्तार,
पैसा ही प्यार वफा का है आधार,
मतलबी संसार, मतलबी संसार,
यही है बेहतर उससे जोड़ ले तार.
मतलबी संसार----------------
यहां तो सब का इक नेक इराधा है,
किससे कितना होने वाला फायदा है,
जितना होगा फायदा उतना ही प्यार.
मतलबी संसार----------------
हर किसी का अब पैसा ही आराध्य है,
कायम सब में मोहमाया का सम्राज्य है,
जैसे लगे मौका वैसे ही कर देते है वार.
मतलबी संसार----------------
अब परेशान दुखी तो वफादार खुद्धार है,
झूठे फरेबी की वाह वाह जय जयकार है,
देखो चांदी कूट रहे अब धोखेबाज गद्दार.
मतलबी संसार----------------
"रैना"अमनो चैन से जीने का तू ढंग कर ले,
तू जीवन में इबाबत का खालिश रंग भर ले,
कटे लाख चौरासी तेरा हो जायेगा उद्धार.
मतलबी संसार---------------- "रैना"
सुप्रभात जी -------------------good morning ji
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें