बुधवार, 19 अक्टूबर 2011

अरावली अरावली अरावली,अरावली,
शान औ पहचान है मेरे राजस्थान की.
अरावली अरावली अरावली पर्वत अरावली--------
सीना ताने है खड़ा, 
परोपकारी है बड़ा,
सुख समृद्धि हरियाली का,
प्रतीक है खुशहाली का,
खनिज पदार्थों की खान है,
विश्व प्रसिद्ध महान है,
इसकी तारीफ करने में कम पड़ जाये शब्दावली.
अरावली अरावली अरावली पर्वत अरावली------
हम सोये है कहने को जागे,
 दोहन इसका करने में लागे,
इतना न हमको घ्यान है,
इसमें में अपना नुकसान है,
कैसे जीवन सुखी बनाये गे,
अरावली मिटा तो हम मिट जायेगे,
आओं अपने लिए कुछ काम करे,
अरावली को देव समझ प्रणाम करे,
"अनन्या"समझ नही आ रही काये दुनिया हुई बावली.
अरावली अरावली अरावली पर्वत अरावली------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें