जीने की तमन्ना फिर भी मरना पड़ता है,
हालात से समझौता आखिर करना पड़ता है.
कोई भी मुकम्मल पूरा नही इस जहान में,
किसी के क़दमों में तो सिर धरना पड़ता है.
बेशक बन जाते है कभी तो ऐसे भी हालात,
जो नही करना चाहते वो भी करना पड़ता है.
"रैना" सकून से जीना अब तो आसान नही है,
दिन में कई कई बार खुद से लड़ना पड़ता है."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें