अरावली अरावली अरावली,अरावली,
शान औ पहचान है मेरे राजस्थान की.
अरावली अरावली अरावली पर्वत अरावली--------
सीना ताने है खड़ा,
परोपकारी है बड़ा,
सुख समृद्धि हरियाली का,
प्रतीक है खुशहाली का,
खनिज पदार्थों की खान है,
विश्व प्रसिद्ध महान है,
इसकी तारीफ करने में कम पड़ जाये शब्दावली.
अरावली अरावली अरावली पर्वत अरावली------
अरावली अरावली अरावली पर्वत अरावली------
बेशक हमने नही जाना है,
अरावली सुखों का खजाना है,
कुदरत का अदभुत नजराना है.
हमे खुद को ये समझाना है,
ये जीवन रेखा जोड़े है,
किसी को न भूखा छोड़े है,
तभी बरसे है छम छम पानी,
खुशहाल बनी हर जिंदगानी,
कुछ बदले में है नही लेता,
किसी को खाना किसी को छत देता,
किसी घर में होता ईद मिलन किसी के घर में दीपावली.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें