चंद लम्हे ये जिन्दगी यूं ही न बरबाद करना,
कोशिश कर ख्वाबों का शहर आबाद करना.
यहां कोई नही तेरी सुनने वाला मेरे दोस्त,
बुतों के सामने रो रो के न फरियाद करना.
किसी अच्छे काम पे दिल कों लगाये रखना,
इश्क के चक्कर में जीवन न बेस्वाद करना.
जिसने तुझे बख्सी है ये हसीन जिन्दगी,
फुरसत निकाल चार घड़ी उसे याद करना.
"रैना" तो सिर्फ तेरी ही तलब में गुजारेगा,
मत भूलना याद चाहे चार दिन बाद करना. "रैना"
कोशिश कर ख्वाबों का शहर आबाद करना.
यहां कोई नही तेरी सुनने वाला मेरे दोस्त,
बुतों के सामने रो रो के न फरियाद करना.
किसी अच्छे काम पे दिल कों लगाये रखना,
इश्क के चक्कर में जीवन न बेस्वाद करना.
जिसने तुझे बख्सी है ये हसीन जिन्दगी,
फुरसत निकाल चार घड़ी उसे याद करना.
"रैना" तो सिर्फ तेरी ही तलब में गुजारेगा,
मत भूलना याद चाहे चार दिन बाद करना. "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें