मंगलवार, 13 मार्च 2012

hasrat thi dil lgane ki

हसरत थी तुझसे दिल लगाने की
अब हसरत है तुझको भुलाने की.
तेरे गम में लाजिम  मर जायेगे,
कोशिश करना न हमें बचाने की.
 प्यार करने की नसीहत तो देते,
आशिक मिटाना अदा जमाने की.
निशानियाँ तोड़ने का इरादा मेरा,
सोचता हु खत पुराने जलाने की.
रैना"की बर्बादी से तुझे क्या लेना,
मत रोना मिले खबर मरजाने की.."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें