तेरी आँखों से पीनी मेरे यार,
न हसरत मय पीने की,
रस अंगूरी मेरे लिए बेकार,
न हसरत मय पीने की.
मैंने नाम की पी ली मेरे यार.................................
दो घूंट पी मदहोश मैं हो गया,
खुद को ढूंढ़ता खुद में खो गया,
मोहे यार के हो गये दीदार,
न हसत मय पीने की.
मैंने नाम की पी ली मेरे यार................................"रैना".
न हसरत मय पीने की,
रस अंगूरी मेरे लिए बेकार,
न हसरत मय पीने की.
मैंने नाम की पी ली मेरे यार.................................
दो घूंट पी मदहोश मैं हो गया,
खुद को ढूंढ़ता खुद में खो गया,
मोहे यार के हो गये दीदार,
न हसत मय पीने की.
मैंने नाम की पी ली मेरे यार................................"रैना".
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें