माँ के भक्तों से अनुरोध
महामाई के जगराते को नाचने गाने का मंच न बनाये.
मनन और मनोरंजन में जमीन आसमान सा अंतर है.
जगराता पार्टियों का ये बिजनैस है,
उनका का काम पैसे एकत्रित करना है,
उन्हें माँ के गुणगान से कुछ लेना देना नही है.
ऐसा करने से माँ का अपमान हो रहा है.
माँ के भक्तो उठो जगो,
माँ की तोहीन बंद करवाओ.
निवेदक माँ का अदना सा सेवक ..राजिंदर शर्मा "रैना"
महामाई के जगराते को नाचने गाने का मंच न बनाये.
मनन और मनोरंजन में जमीन आसमान सा अंतर है.
जगराता पार्टियों का ये बिजनैस है,
उनका का काम पैसे एकत्रित करना है,
उन्हें माँ के गुणगान से कुछ लेना देना नही है.
ऐसा करने से माँ का अपमान हो रहा है.
माँ के भक्तो उठो जगो,
माँ की तोहीन बंद करवाओ.
निवेदक माँ का अदना सा सेवक ..राजिंदर शर्मा "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें