बेशक अब तो बहुत ही मौज उड़ाते कुत्ते,
आदमी तो भूखा मरे ब्रैड,टोस्ट खाते कुत्ते.
इन्सान तो मतलब देख कर पाला बदले,
पर उसी के लिए भौंके जिसका खाते कुत्ते.
अपनी तरह पूंछ हिलाता देख मानव को,
अब बहुत ही ज्यादा निरंतर शरमाते कुत्ते.
"रैना"हम भी वफा करना तो सीख ही जाये,
बार बार इन्सान को यही तो समझते कुत्ते..........."रैना"
आदमी तो भूखा मरे ब्रैड,टोस्ट खाते कुत्ते.
इन्सान तो मतलब देख कर पाला बदले,
पर उसी के लिए भौंके जिसका खाते कुत्ते.
अपनी तरह पूंछ हिलाता देख मानव को,
अब बहुत ही ज्यादा निरंतर शरमाते कुत्ते.
"रैना"हम भी वफा करना तो सीख ही जाये,
बार बार इन्सान को यही तो समझते कुत्ते..........."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें