गुरुवार, 4 जुलाई 2013

teri sirdi

साईं बाबा की शान में लिखे भजन की चंद लाइन

ओ तेरी सिरडी का भक्तों सिरडी का अजब नजारा है,
लगता साईं ने जन्नत को धरती पे खुद ही उतारा है।
तेरी सिरडी का ...................................
सारी दुनिया के वासी साईं बाबा के दर्श को आते हैं,
देव देवा भी इस दर पे आ कर के शीश झुकाते है,
मेरे बाबा का अन्दाज देखो सबसे अलग न्यारा है।
तेरी सिरडी का ....................................राजेन्द्र गुमनाम"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें