दोस्तों आप का मन बहलाने के एक गीत आप के नाम
ये बता सीखी कहां से यूं दिल चुराने की अदा,
तीरे नजर से वार कर बिजली गिराने की अदा।
ये बता सीखी .......................................
झुकी झुकी नजरें तेरी महका महका शबाब है,
हुस्न के जलवे हसीन देख दिल हुआ बेताब है,
जान की दुश्मन बनी तेरी मुस्कराने की अदा।
ये बता सीखी .......................................
फैशन के इस दौर में है लाजवाब तेरी सादगी,
तू तो अनजान मगर गुमनाम करे तेरी बंदगी,
इक बार तू दिखा मुझको गले लगाने की अदा।
ये बता सीखी ...................................राजेन्द्र "गुमनाम"
ये बता सीखी कहां से यूं दिल चुराने की अदा,
तीरे नजर से वार कर बिजली गिराने की अदा।
ये बता सीखी .......................................
झुकी झुकी नजरें तेरी महका महका शबाब है,
हुस्न के जलवे हसीन देख दिल हुआ बेताब है,
जान की दुश्मन बनी तेरी मुस्कराने की अदा।
ये बता सीखी .......................................
फैशन के इस दौर में है लाजवाब तेरी सादगी,
तू तो अनजान मगर गुमनाम करे तेरी बंदगी,
इक बार तू दिखा मुझको गले लगाने की अदा।
ये बता सीखी ...................................राजेन्द्र "गुमनाम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें