शनिवार, 6 जुलाई 2013

brhte kadmom

सन्डे स्पैशल आप के लिए

बढ़ते कदमों को रोकना जरुरी है,
किसलिये आये सोचना जरुरी है।
ख्वाहिशों की उड़ान कम कर ले,
देखो खुद को भी टोकना जरुरी है।
आजकल के बच्चें कब सुनते हैं,
फिर क्या बेवजह भौंकना जरुरी है।
दोस्त भी बेवफा निकल जाते हैं,
दोस्ती से पहले परखना जरुरी है।
तेरे सीने में तो धड़के उसका दिल,
उसके सीने में तू धड़कना जरुरी है।
गुमनाम"की गुजारिश पे गौर कर,
चिलमन हटा तुझे देखना जरुरी है।राजेन्द्र गुमनाम"
सुप्रभात जी ............जय जय मां 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें