मेरी किताब की इक रचना
दोस्तों की महफ़िल में
जिंदगी में अब नजारा न रहा,
जो हमारा था हमारा न रहा।
हाथ पकड़े गा न कोई ये चिंता,
वो सहारा अब सहारा न रहा।
बन्दगी करने की हसरत थी मिरी,
देवता मेरा पियारा न रहा।
तरस खाये तो भला क्यों ये बता,
आदमी अब तो बेचारा न रहा।
झूठ सिर चढ़ बोलता है अब यहां,
सच उगलता अब वो नारा न रहा।
सिरफ़"रैना को हैअफ़सोस यही,
ख्वाब में अब वो सितारा न रहा।राजेन्द्र "रैना"
मेरे युवक दोस्तों के लिए
जो हिम्मत से दोस्ती होगी,
फिर तो हर तरफ रौशनी होगी।
तू उठ कर चलता क्यों नही,
मंजिल तेरा रास्ता देखती होगी।"राजेन्द्र "गुमनाम"
दोस्तों की महफ़िल में
जिंदगी में अब नजारा न रहा,
जो हमारा था हमारा न रहा।
हाथ पकड़े गा न कोई ये चिंता,
वो सहारा अब सहारा न रहा।
बन्दगी करने की हसरत थी मिरी,
देवता मेरा पियारा न रहा।
तरस खाये तो भला क्यों ये बता,
आदमी अब तो बेचारा न रहा।
झूठ सिर चढ़ बोलता है अब यहां,
सच उगलता अब वो नारा न रहा।
सिरफ़"रैना को हैअफ़सोस यही,
ख्वाब में अब वो सितारा न रहा।राजेन्द्र "रैना"
मेरे युवक दोस्तों के लिए
जो हिम्मत से दोस्ती होगी,
फिर तो हर तरफ रौशनी होगी।
तू उठ कर चलता क्यों नही,
मंजिल तेरा रास्ता देखती होगी।"राजेन्द्र "गुमनाम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें