दोस्तों स्टाफ सैलेक्शन कमिशन हरियाणा के सदस्य
ए के जैन अम्बाला
द्वारा शुरू किये गये गाली छोडो अभियान का हिस्सा बने
इस अभियान को समर्पित ये गीत
छोड़ो गाली गलोच,
बदलो अपनी सोच,
पढ़ लिख कर गुणवान हुये,
कहने को हम बुद्दिमान हुये,
कड़वा है सच बेशक ये ही बात आम है,
गाली हमारा अब तो तकिया कलाम है।
गाली हमारा ………………
करते गर्व हम सब अपनी झूठी शान पर,
मां बहन की गाली रहती हमारी जुबान पर,
माहौल बन गया ऐसा न किसी पे इल्जाम है।
गाली हमारा ,.....................
"रैना" का कहना अब तो गाली देना छोड़िये,
प्यार से बोल के कानों में मिश्री सी घोलिये,
लड़ाई झगड़े नफरत गाली का ही परिणाम है।राजेन्द्र "रैना"
ए के जैन अम्बाला
द्वारा शुरू किये गये गाली छोडो अभियान का हिस्सा बने
इस अभियान को समर्पित ये गीत
छोड़ो गाली गलोच,
बदलो अपनी सोच,
पढ़ लिख कर गुणवान हुये,
कहने को हम बुद्दिमान हुये,
कड़वा है सच बेशक ये ही बात आम है,
गाली हमारा अब तो तकिया कलाम है।
गाली हमारा ………………
करते गर्व हम सब अपनी झूठी शान पर,
मां बहन की गाली रहती हमारी जुबान पर,
माहौल बन गया ऐसा न किसी पे इल्जाम है।
गाली हमारा ,.....................
"रैना" का कहना अब तो गाली देना छोड़िये,
प्यार से बोल के कानों में मिश्री सी घोलिये,
लड़ाई झगड़े नफरत गाली का ही परिणाम है।राजेन्द्र "रैना"