दोस्तों की महफ़िल में
व्हाट्सएप्प पर मेरी आवाज में
94160 76914
सच की गोली हजम न होती,
झूठ का चिंगम चबा रहे लोग,व्हाट्सएप्प पर मेरी आवाज में
94160 76914
सच की गोली हजम न होती,
गूंगे बहरे कुछ भी न बोले,
सिर्फ गर्दन हिला रहे लोग।
महंगाई से तो बहुत दुखी हैं,,
बेबसी में वक्त बिता रहे लोग।
क्या खूब चल रही नूरा कुश्ती,
उठा खुद को ही गिरा रहे लोग।
हंसता देख किसी को जलते,
अपने दिल को जला रहे लोग।
प्यासे माँ बाप पानी को तरसे,
वैसे सत्संग में जा रहे लोग।
चम्मचा गिरी आसान रस्ता,
अब इसे ही अपना रहे लोग।
जिसके हाथ में लाठी मोटी,
उसके पीछे ही जा रहे लोग।
नेता बदलेगा इस उम्मीद से,
फिर वोट डालने जा रहे लोग। "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें