बुधवार, 14 सितंबर 2016

1222          1222         1222       1222
खफा होना नही हमसे मिरा तू ही सहारा है,

बिना तेरे सनम मेरे बड़ा मुश्किल गुजारा है।  
मेरे मन में बसे हो तुम चले सांसें तेरे दम से,
हवाले सब किया तेरे नही कुछ भी हमारा है। 
तेरे जलवें तेरी हस्ती नही कोई तेरे जैसा,
फ़िदा हम हो गये तुझ पे हमें जां से पियारा है। 
करो कम बीच की दूरी दिखा दो चेहरा दिलबर,
सुना तू खूबसूरत है तेरा अन्दाज़ न्यारा है। 
दिवानी मैं हुई तेरी नही अपनी फिकर मुझको,
खबर तुझको नही मेरी तभी टूटा सितारा है। 
भला रीनू"करे कैसे गिला तुझसे हसीं दिलबर,
मेरे हिस्से नही आया मेरे मन का नजारा है। रीनू"




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें