मंगलवार, 7 मार्च 2017

हाल दिल का बुरा सा है,
हादसा जो हुआ सा है। 
क्या भरोसा करे बता,
जिन्दगी तो जुआ सा है। 
इसलिये हो रहा भला,
साथ माँ का दुआ सा है। 
याद तेरी दफ़न करी,
दिल मेरा तो कुआ सा है। 
इश्क की आग बुझ चुकी,
उठ रहा क्यों धुंआ सा है। 
चैन मन को मिले रैना"
नाम उसका दवा सा है। रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें