बुरा न मानो होली है,बुरा न मानो होली है
मोदी जी -----होली होली होली ??????
जनता मोरी हो ली,
वोट के रंग से रंगा मोरो तन मन,
यू के यू पी मोरी हमझोली।
आओ मिल के खेले सब होली।
अखिलेश जी------हो ली हो ली हो ली ???????
मेरे साथ बुरी है हो ली,
छिन गई है कुर्सी मोरी,
जी करे खा लू जहर की गोली,
सारी यू पी मोदी की हो ली,
बताओ कैसे खेलू होली।
राहुल जी ------- होली होली होली ?????
हम न खेले होली,
तेरा कोई दोष नही है,
मेरी मम्मी ऐसा बोली,
तेरे बस की राजनीति नाही,
अब ले आ बबुआ डोली।
माया जी ------ हो ली हो ली हो ली,
जनता मुझ से दूर हो ली,
वोट दे गई मोदी को,
मोहे दे गई मिठ्ठी गोली,
मैं देवी देखो मेरी किस्मत,
गहरी नींद है सो ली। रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें