हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला में लगाए गए
साहित्यकारों के कुम्भ बारे मेरे निजी ख्याल
हरियाणा में तो पहली बार,
गम्भीर हुई है कोई सरकार,
मान दिया है सम्मान दिया,
गदगद हो गये साहित्यकार।
वाह हरियाणा सरकार -------
साहित्यकारों का मेला अनोखा,
छोड़ी न कमी सत्कार किया चोखा,
नए सृजनकारों पे कर दिया उपकार।
वाह हरियाणा सरकार -------
किन्तु परन्तु न कोई भी क्यास है,
निःसन्देह यह तो सफल प्रयास है,
इस मेले के आयोजक प्रसंसा के हकदार।
वाह हरियाणा सरकार ----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें