सोमवार, 30 अप्रैल 2012

man mandir ko tu prani

मन मन्दिर को तू प्राणी,
 धो ले सौ सौ बार,
इस घर के मालिक से,
बन्दे कर ले सच्चा प्यार.
रे बन्दे कर ले ..........................
प्रीत की रीत भूला रस्में,
भूल गया वादे सारी कसमें,
झूठ के संग तूने प्रीत लगा ली,
सच किया है दरकिनार.
रे बन्दे कर ले.....................
पल भी तेरा मन न टिकता,
कोड़ी कोड़ी में है तू बिकता,
घड़ी में मासा घड़ी में तोला,
तेरा कोई न करे एतबार.
रे बन्दे कर ले................... :"रैना"
सुप्रभात जी ..............good morning ji

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें