रविवार, 29 अप्रैल 2012

gam se trast

हाय माँ मेरे दिल इक कोने में होता है दर्द बहुत,
दर्द और  बढ़ जाता जब होता मौसम सर्द बहुत.

माँ दिल के कोने में होता दर्द बहुत,
दर्द बढ़े जब होता मौसम सर्द बहुत. 
सारी रात गुजरती आँखों में रोते,
मुखड़ा होता जाये पीला जर्द बहुत.
अब रहने के काबिल बस्ती न रही है,
हर घर में उड़ती नफरत की गर्द बहुत.
"रैना" मतलब की बातों पर गौर करे,
बुझदिल है बस्ती में रहते मर्द बहुत........"रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें