सोमवार, 23 अप्रैल 2012

jiwan ka git to bjta jaye ga

जीवन का नगमा बजता जायेगा,
हम न सही कोई और बजाये गा.
उसकी दुनिया तो खत्म न होती है,
एक जाये गा तो एक आ जायेगा..
उसके ही हिस्से में सुख के पल है,
जो उजड़े गुलशन को मह्कायेगा.
"रैना"इतना तो तय है निशचित भी,
 गहरे में उतरे मोती पायेगा................"रैना"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें