भगवन तेरा जलवा हमको दिखा दे,
डीसी एसपी न बनेगे बाबा हमें बना दे.
तप करने की अब कोई नही जरूरत,
धारा प्रवाह बस बोलना हमें सिखा दे.
आजकल के जोगी सर्व सुख है भोगी,
भगवन ऐसा भोग हमको भी खिला दे.
बेशक वस्त्रो की हम लाज न कभी रखे,
मगर भगवा वस्त्र हमको तू पहना दे.
माया से बाबा का कोई लेना देना नही,
बस पचास सौ करोड़ का जुगाड़ बना दे.
आजकल के साधू बड़े रसिया स्वादू,
हाथ जोड़ के विनती हमें स्वाद चखा दे........."रैना"
डीसी एसपी न बनेगे बाबा हमें बना दे.
तप करने की अब कोई नही जरूरत,
धारा प्रवाह बस बोलना हमें सिखा दे.
आजकल के जोगी सर्व सुख है भोगी,
भगवन ऐसा भोग हमको भी खिला दे.
बेशक वस्त्रो की हम लाज न कभी रखे,
मगर भगवा वस्त्र हमको तू पहना दे.
माया से बाबा का कोई लेना देना नही,
बस पचास सौ करोड़ का जुगाड़ बना दे.
आजकल के साधू बड़े रसिया स्वादू,
हाथ जोड़ के विनती हमें स्वाद चखा दे........."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें