हमारी सेना के पास गोला बारूद की कमी है,
ये जान कर जनता की आँखों में काफी नमी है.
इसलिए हमारे नेताओ ने एक समिति बनाई है,
फौजियों को बुलेट प्रूफ जैकेट नही देनी रजाई,
इधर हमारे नेता अब बातों के गोले छोड़े गे,
दुश्मन का मुहु बराबर पत्थर मार मार तोड़े गे,
वैसे भारत के नेता मस्ती से रहते मौज में हैं,
खैर नेताओ का बेटा रिश्तेदार कोन सा फ़ौज में है.
अरेजिस देश का नेता सदन में खराटें मर सोता है,
मतलबपरस्त उस देश में कुछ ऐसा ही होता है......"रैना"