सता के गलियारे में छिड़ी जंग है,
भ्रष्टाचार अब राजनीति का अंग है.
टांगे खींच किसी की जड़े काट कर,
कुर्सी पाने का अब ये नया ढंग है.
स्वर्ग के समस्त सुख नेता भोग रहे,
महंगाई से परेशान अब जनता तंग है.
नोटों से तोली जाती इज्जत आबरू,
बदले जमाने अब ये नया रंग है.
नैतिकता का पतन करना जिस ने सीखा,
राजनीति में ऊँची उडी उसकी पतंग है ."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें