माँ तूं महान है,
तुझ से रोशन जहान है.
तेरे चरणों में जन्नत,
खुदा तू ही भगवान है.
माँ तू महान है.
तू अंधकार मिटती है,
रोशन जहान दिखाती है,
फिर अपना दूध पिलाती है,
ममता की गंगा बहती है,
कभी मानती न एहसान है.
माँ तू महान है.
लाखों दुःख जरती है,
कभी उफ़ न करती है,
बच्चे के लिए जीवन तेरा,
बच्चे के लिए मरती है,
बच्चे की ख़ुशी तेरी शान है.
माँ तू महान है.
बच्चों में बांटे सुख है,
मगर तेरे हिस्से दुःख है,
फिर भी बदले न रुख है,
चाहे बच्चा देता दुःख है,
विचलित न होता ध्यान है.
माँ तू महान है. "रैना"
तुझ से रोशन जहान है.
तेरे चरणों में जन्नत,
खुदा तू ही भगवान है.
माँ तू महान है.
तू अंधकार मिटती है,
रोशन जहान दिखाती है,
फिर अपना दूध पिलाती है,
ममता की गंगा बहती है,
कभी मानती न एहसान है.
माँ तू महान है.
लाखों दुःख जरती है,
कभी उफ़ न करती है,
बच्चे के लिए जीवन तेरा,
बच्चे के लिए मरती है,
बच्चे की ख़ुशी तेरी शान है.
माँ तू महान है.
बच्चों में बांटे सुख है,
मगर तेरे हिस्से दुःख है,
फिर भी बदले न रुख है,
चाहे बच्चा देता दुःख है,
विचलित न होता ध्यान है.
माँ तू महान है. "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें