गुरुवार, 22 सितंबर 2011

aadam

भारत को बदलने की बात करने वालो, 
जरा करो सोच विचार,
इस देव भूमि को कैसे बदलो गे यार,
इसे सिकंदर बदलने आया था,
 उसे भी डालने पड़े हथियार
इस महान भारत ने देखे दुःख बहुतेरे,
बहुत कुछ लूट कर ले गये यहाँ से लुटेरे.
फिर भी इस देव भूमि का रूप न,सरूप बदला,
मेरे देश का फिर भी न आलम बदला है,
बदला है तो सिर्फ ये आदम बदला है.
इसलिए आलम नही,
 आदम को बदलने  की जरूरत.है.   ."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें