अब तो ये कहना बड़ी गलती है ????
के महिलाओं की नही चलती है,
बाहर की स्थिति चाहे कुछ भिन्न नजर आ रही है,
मगर घर में तो महिला अपनी खूब चला रही है,
सास ससुर एवं पति को नको चन्ने चबा रही है,
वैसे अब तो बाहर की स्थिति भी महिला के पक्ष में नजर आती है,
शीला, ममता, जय ललिता तो राज्य चला रही,
इधर मैडम सोनिया प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उँगलियों पे नचाती है. "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें