मंगलवार, 15 नवंबर 2016

आजादी की लहर चली है पीछे न कदम हटायेंगे,
काले अंग्रेजों से अब खुद को आजाद करवायेंगे।
इंकलाब के नारे अब गूंजेगे सारे हिन्दुस्तान में,
देश के गद्दारों को चुन कर भेजेंगे पकिस्तान में।
नोट बन्दी का तो काले अंग्रेज विरोध है कर रहे,
बेशक 70 सालों से जो नोटों से तहखाने भर रहे।
आओ देश वासियों आगे बढ़ाये इस अभियान को,
भ्र्ष्टाचार से मुक्त करे अब अपने प्यारे हिंदुस्तान को। रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें