बुधवार, 30 नवंबर 2016

वैष्णो माँ की जय जय जय
मेरी माँ तुम खफा क्यों दर्द मेरा जान जाओ,
बहुत दुःख सह लिया है अब देर मत लगाओ,
गम ने लगाये पहरे ख़ुशी दूर है हम से भागे,
करो नजरें कर्म मेरी माता गम को दूर भगाओ। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ



तेरी तलब में हमने जिन्दगी गुजारी,
तुम हो खफा से रहते क्या ख़ता हमारी। 
दीप तो हम नही फिर भी जल रहे हैं,

मंगलवार, 29 नवंबर 2016

मेरी माँ हम पे तू उपकार करदे,
तेरे दर के भिखारी उद्धार करदे,
माफ़ कर दे गर ख़ता हुई हमसे,
दौरे मुश्किल से हमें बाहर करदे। रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय माँ


मैं ख्वाब की पतंग उडाता रह गया
मासूम बेचारी को सताता रह गया।  रैना"

सोमवार, 28 नवंबर 2016

नारी पे जिसने भी बुरी नजर डाली है,
उसने अपने घर को आग लगा ली है,
रावण दुर्योधन आसा राम या तेजपाल,
सब ने ही खुद अपनी अर्थी निकाली है।
नारी पूज्नीय ये आदि शक्ति का अंश है,
नारी के दम से तो आगे बढ़ता वंश है,
मां बहन बेटी बन बांटती ममता प्यार,
दुखी हो चंडी बन कभी करती विध्वंश है।
"रैना" नारी का जिसने भी मान बढ़ाया है,
उसने हर क्षेत्र में रुतबा अव्वल ही पाया है,
पुरुष प्रधान समाज फिर भी नही समझता,
ये विश्व आदि शक्ति मां की काया माया है। रैना"

वैष्णो माँ की जय
प्यार से बोलो जय माता,
मन के बन्द दरवाजें खोलो,
बोलो जय माता की।
सुप्रभात जी -- जय जय माँ 
मुझे  रास आ गया नोट बन्दी हो जाना,
करे बीवी तौबा तौबा नोट नही छुपाना।रैना"

रविवार, 27 नवंबर 2016

वैष्णो माँ की जय जय जय
मेरी अर्जी करो स्वीकार माँ,
करो गुलशन मेरा गुलजार माँ,
तेरे दीदार की मोहे तलब,
सुनो विनती मेरी इक बार माँ। रैना"
सुप्रभात माँ -----जय जय माँ 

हमें मरना नही आता करो जीने का ढंग यारों,
लगे खाली सी तस्वीरें भरो खुशियों के रंग यारों,
यही दस्तूर है जग का न कमजोर का साथी,
चलोगे तान कर सीना जमाना चल दे संग यारों। रैना"
बुझदिलों से वास्ता रखना नही,
कौन जाने कब दगा है दे जाये। रैना"

रास है आई हमें बेवफाई,
छोड़ के जग अब उसी से लगाई।

इश्क से तौबा मेरी है दुहाई। 

;दिल लगाने की सजा मिल गई मुझको क़ज़ा,
हम किसी को क्या कहे है उसी की ये रजा। 

तुझ से मिलने की तमन्ना फिर अधूरी रह गई,
दूर बैठे तुम रहें क्यों 

शनिवार, 26 नवंबर 2016

देखिये ये कैसी विडम्बना है????
जिस देश में लोगों की आधी उम्र???
लाइनों में खड़े रहते गुजर जाती है,
वो लोग छोटी सी लाइन से घबरा गए।
रो रो कर कहते है हाय बुरे दिन आ गए,
बुरे नही अच्छे दिन आ रहे हैं,
जिससे भ्र्ष्टाचारी नेता घबरा रहे है।
याद करो पहले रसोई गैस सिलैण्डर के लिए?????
प्रात लाइन में खड़े हो जाते थे,
सिलैण्डर नही मिलता था???
 खाली हाथ घर आते थे,
अब कोई गैस एजेंसी पे जाता है,
सिलैण्डर आर्डर पे घर आता है।
चिन्ता न करो मोदी कुछ ऐसा कर दिखाएंगे,
बैंक मैनेजर पैसे देने एक दिन घर ही आएंगे।
भारत माता की जय,
जय माँ भारती,यही पूजा आरती।  रैना"





शुक्रवार, 25 नवंबर 2016

वैष्णो माँ की जय जय
कब होगा माँ उपकार तेरा,
हम तड़फे मिले न प्यार तेरा,
अपने चरणों से लगा ले माँ,
रास आया न हमें संसार तेरा। रैना"
सुप्रभात जी ----जय जय माँ  
ये बोला कौन ?????
बेचारा मनमोहन,
जिसकी राहुल ने बोलती बन्द कर रखी थी,
चलो मोदी का नोट बंदी फार्मूला????
काम आया,
बेचारा मनमोहन मुंह खोल पाया।
वर्ना ये इतिहास बन जाता,
मनमोहन जी ने कभी मुंह नही खोला। रैना"

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

दोस्तों आप से गुजारिश पढ़ना जरूर

खड़े जो देश हित में हो वही खुद्दार होते है,
करे जो बात मतलब की बड़े गद्दार होते हैं।
लगी है  नोट पे बन्दी परेशां हो गये नेता,
करे क्या नोट से ही वोट के व्यापार होते है।
भरे घर खूब नेता ने पड़ोसी भी न छोड़े हैं,
यही चिन्ता लगी है नोट अब बेकार होते है।
गले मिल रो रहे देखो कभी जो जान के दुश्मन,
बदल जाते ये गिरगट से बड़े फनकार होते हैं।
चला है तीर मोदी का मरे बेमौत काफी हैं,
यही अब देखना कितने दुखी लाचार होते हैं।
वतन से प्यार जो करते न होंगे बन्द में शामिल,
यही तो देखना कितने यहां खुद्दार होते हैं। रैना"




बुधवार, 23 नवंबर 2016

जय जय वैष्णो माँ
मैं बालक माँ तुझको पुकारू,
हरपल तेरी राह मैं निहारू,
मेरे मन की यही अभिलाषा,
दर्शन कर के जीवन सवारू। रैना"
सुप्रभात जी ----जय जय माँ 
नोट की चोट से कुछ नेता घबरा गये,
चोर की दाड़ी के तिनके बाहर आ गये। रैना"
भूल जाने की खता कैसे करेंगे हम भला,
दिल मेरे में तू बसे है ये खबर तुझको नही। रैना"

मंगलवार, 22 नवंबर 2016

याद तेरी में सनम हम जागते हैं रात भर,
ख्याल तेरे ही जवां हम भागते हैं रात भर,
चोट दिल पे है लगी इसकी दवा भी है नही,
फरिश्तें घर का पता अब पूछते है रात भर। रैना"

सोमवार, 21 नवंबर 2016

अहसान चुकाया जाये न हरदेव तेरे अहसानों का,
मैं कैसे भला भूल जाऊ तू मुहाफ़िज़

शनिवार, 19 नवंबर 2016

मोदी जी ने कर दिया कमाल है ,
गद्दारों को कर दिया हलाल है।
घाटी में लौट आया आनन्द है,
पत्थरबाजी हो गई बन्द है।
बहुत खुश सारा हिंदुस्तान है,
सिर्फ हरामी चोर परेशान है।
बीच में मत छोड़ना सिरे लगाओ,
मोदी जी भारत नम्बर एक बनाओ,
युवाओं को खूब रोजगार दिलाओं,
कुत्ते हैं भौंकते इन से मत घबराओं।
आप के लिए बढ़ चूका एक एक हाथ है,
मोदी जी सारा भारत खड़ा आप के साथ है। रैना"

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

ध्यान देना
संभावना व्यक्त की जा रही है,
मोदी कुछ और भी कर के दिखायेगा,
दो हजार का नोट भी बन्द करवायेगा।
इसलिए पास उतने रखो जितने जरूरी है,रैना"
खूब खाये मौज उड़ाये कम बचाये 
पता नही ये नोट कब बंद हो जाये।रैना"
नोट छुपाने के नये प्रयोग हो रहे है,
देखिये तो चोर कैसे कैसे रो रहे है।रैना" 
नोट बन्दी का असर ऐसा हुआ है,
अमीर गरीब के नजदीक आ गये। रैना"

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

आजादी की लहर चली है पीछे न कदम हटायेंगे,
काले अंग्रेजों से अब खुद को आजाद करवायेंगे।
इंकलाब के नारे अब गूंजेगे सारे हिन्दुस्तान में,
देश के गद्दारों को चुन कर भेजेंगे पकिस्तान में।
नोट बन्दी का तो काले अंग्रेज विरोध है कर रहे,
बेशक 70 सालों से जो नोटों से तहखाने भर रहे।
आओ देश वासियों आगे बढ़ाये इस अभियान को,
भ्र्ष्टाचार से मुक्त करे अब अपने प्यारे हिंदुस्तान को। रैना"
सन्तरे केले करेले खरबूज और तरबूज,
देखो एक बार में सारे छिल के रख दिये। रैना"

सोमवार, 14 नवंबर 2016

वैष्णो माँ की जय जय जय
कर्म जो अच्छा करते माँ उनको गले से लगाती है,
दुःख पीड़ा हर लेती माँ जीवन को सफल बनाती है। रैना"
सुप्रभात जी ------------------------जय जय माँ  
नोट बन्द,
फिर भी आनन्द,
देश सुधरे,
खुश परमानन्द।
दुखी बहुत हैं,
चोर नेता चन्द।
बेशक काले धन का,
मोदी ने किया प्रबंध। रैना"
मोदी जी के तिक्के
मोदी जी आप ने खूब कमाल कर दिया,
नेता का सारा कुनबा कंगाल कर दिया।
और नौकरों को है माला माल कर दिया। रैना"

मोदी जी आप ने क्या कलम चलाई है,
पहले 6 महीने तन्खाह न मिलती थी,
अब तीन महीने की एडवांस खाते में आई है। रैना"

मोदी जी आप ने प्यार के गुलगुले बरसाये है,
बहु बेटा वृद्धाश्रम से माँ बाप को घर ले आये है,
उनके नाम साढ़े चार लाख जमा करवाये है। रैना"

रविवार, 13 नवंबर 2016



वैष्णो माँ की जय जय
मंजिल ने जो पुकारा है मुझको,
तभी तो दुःख गवारा है मुझको,
मेरा रस्ता न कोई रोक सकता,
मेरी माँ का सहारा है मुझको। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ


मेरा दिल बेकरार रहता है,
किसी का इन्तजार रहता है,
तुझे फुरसत नही मिले है क्यों,
अपना रोज एतवार रहता है। रैना"

अपने सच की गवाही न दे,
यहां हर कोई झूठ बोलता है। रैना"

भेड़ियों में रहना है तो भेड़िया बन जा,
वर्ना नोच कर खा जाये तेरे पालतू कुत्ते। रैना"

अब लगता है देश के गरीबों के चेहरे पे नूर आयेगा,
खाते में 15 लाख न आये पर जीने में सरूर आयेगा,
वास्तव में मोदी का 56 इंच फौलादी सीना है यार,
भारत अब विश्व में पहले नम्बर पे जरूर आयेगा। रैना"

बन्दगी का यही तो दस्तूर है,
मन पहले होता यूं चूर चूर है,
तप के लाल जब हुये सुखरू,
जिंदगी में आता तब सरूर है। रैना"

शनिवार, 12 नवंबर 2016

अब लोगों की ये फितरत आम है,
मन में खोट रखते होठों पे राम है,
यूं मतलब के लिये पैरों में लेटते,
भूलते वफ़ा जब निकले काम है। रैना"

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

अक्सर दुःख सहते खुशियां बांटने वाले,
सिर पे चढ़ के बैठते तलवे चाटने वाले। रैना"

रविवार, 6 नवंबर 2016


वैष्णो माँ की जय जय जय 

हे माँ अम्बे जय जगदम्बे मेरा अब कल्याण करो,
भटक रहे राहों से हम माँ मेरी कुछ तो ध्यान करो,
झूठ का साथी ये जग सारा किसी से कोई आस नही,
वैष्णो माँ तेरे दीद की हसरत पूरा मेरा अरमान करो। रैना"
सुप्रभात जी --------------------------जय जय माँ 
खुद्दारी की कहीं बात चली है,
गद्दारो में कुछ हलचल सी है। रैना"
मां की शान में चंद अल्फाज
रोता बच्चा बहलाती मां
खुद भूखी ही सो जाती मां।
मां की ममता मां ही जाने,
बच्चे पे सुख बरसाती मां।
अपना सुख बच्चों में बांटे,
देखो खुद पे इतराती मां।
बच्चों के खातिर सब करती,
हर मुश्किल से टकराती मां।
इस युग में मां की बेअदबी,
चुप ही आंसू पी जाती मां।
"रैना"सोचे मां के बारे,
है किस दुनिया से आती मां।रैना"

शनिवार, 5 नवंबर 2016

बेवजह अब हाथ कोई भी मिलाता नही,
चेहरे पे चेहरा बात वो बताता नही,
दोस्तों के लिए
सर्द मौसम में तंहा रोते कभी कभी,
हम बिछड़ के तुझ से तो सोते कभी कभी,
सोच कर यूं इसलिये हम चुप रहे सनम,
हादसे तो इस कदर होते कभी कभी।  रैना"

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

माँ मेरी अगर तू न मिली होती,
जीवन की कली न खिली होती। रैना"
वैष्णो माँ की जय
मेरी जीवन नईया डोल रही  माँ तुझको पुकारा करते है,
मेरे मन बसी माँ मूरत तेरी देख देख के नजारा करते है,
तेरे हवाले कर दी माँ  रैना" ने अपने जीवन की डोरी,
माँ वैष्णो तुम न रूठ जाना तेरे दम से गुजारा करते है। रैना"
सुप्रभात जी ------------------------------जय जय माँ



दीपावली को रात में भी सवेरा रहा,
लेकिन मेरे दिल के शहर में अंधेरा रहा।
अफ़सोस तो ये दर्द बख्शा उसी ने मुझे,
दिल में मेरे जिसका कभी था बसेरा रहा।
हम हैं परेशां से दुखी इसलिये है गिला,
उसने किया है क़त्ल जो ख़ास मेरा रहा।
आबाद गुलशन हो न पाया उसे क्या कहे,
यूं पास हो कर भी दूर हम से नजारा रहा।
बेशक फकीरों का गुजर अब यहां हो नही,
तू छोड़ दे हठ बेवफ़ा अब क्या हमारा रहा। रैना" 

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

माँ वैष्णो रानी की जय जय जय
माँ वैष्णो रानी उपकार कर दो,
अपने भक्तों को भव पार कर दो,
हम थक हार गये इन चक्करों से,
माँ अब की बार तो उद्धार कर दो। रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ 


बुधवार, 2 नवंबर 2016

जय जय  माँ वैष्णो
गर खता मेरी मुझे बेशक सजा दे माँ,
है नही शिकवा तू चाहे तो कजा दे माँ,
ये जमाना झूठ को सच ही बना दे गा,
माँ सिर्फ इक बार तो जलवा दिखा दे माँ रैना"
सुपभात जी ---------------जय जय माँ 

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

वैष्णो माँ की जय जय
मेरी माँ मोहे तेरा सहारा,
बड़ा मुश्किल हुआ गुजारा,
किसी ने भी हाथ न पकड़ा,
मैंने खोज लिया जग सारा। रैना"
सुप्रभात जी --जय जय माँ