वैष्णो माँ की जय जय माँ
तलब है तेरे दर्शन की इक बार तो झलक दिखा दे माँ,
इक मुद्दत से हम भटक रहे मन की प्यास बुझा दे माँ,
माँ वैष्णो हम पे रहम करो मन को करार मिल जाये,
बीच मझदार किश्ती डोल रही भव से पार लगा दे माँ। रैना"
सुप्रभात जी ----------------------------जय जय माँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें