दोस्तों गौर करना
दीप मन में जब जलेगें,
तब चमन में गुल खिलेगें।
राह मुश्किल ही नहीं है,
ठान कर जब हम चलेगें।
अब कदम चल ही दिये हैं,
जा मंजिल पे ही थमेंगें।
क्यों नसीबों से गिला है,
करम से ही सुख मिलेगें।
सोच रैना रात होगी,
यार से मिल क्या कहेगें। रैना"
दीप मन में जब जलेगें,
तब चमन में गुल खिलेगें।
राह मुश्किल ही नहीं है,
ठान कर जब हम चलेगें।
अब कदम चल ही दिये हैं,
जा मंजिल पे ही थमेंगें।
क्यों नसीबों से गिला है,
करम से ही सुख मिलेगें।
सोच रैना रात होगी,
यार से मिल क्या कहेगें। रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें