दोस्तों दिल से पढ़ना
अब चली ऐसी हवा देखो,
यार करते है दगा देखो।
इश्क भी जाहिल हुआ यारों,
हुस्न की जालिम अदा देखो।
पूछते है फ़रिश्तें अब तो,
है कहां मिलती वफ़ा देखो।
दर्द अपने ही तुझे देंगे,
ये जमाने की अदा देखो।
बन्दगी में जब लगे दिल है,
जिन्दगी में तब मज़ा देखो।
बाद मुद्दत भी नशे में है,
रिन्द होते हैं फ़ना देखो।
इश्क में हासिल जुदाई हो,
मौत ही "रैना"सजा देखो। रैना""
अब चली ऐसी हवा देखो,
यार करते है दगा देखो।
इश्क भी जाहिल हुआ यारों,
हुस्न की जालिम अदा देखो।
पूछते है फ़रिश्तें अब तो,
है कहां मिलती वफ़ा देखो।
दर्द अपने ही तुझे देंगे,
ये जमाने की अदा देखो।
बन्दगी में जब लगे दिल है,
जिन्दगी में तब मज़ा देखो।
बाद मुद्दत भी नशे में है,
रिन्द होते हैं फ़ना देखो।
इश्क में हासिल जुदाई हो,
मौत ही "रैना"सजा देखो। रैना""
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें