मंगलवार, 11 जुलाई 2017


दोस्तों के लिए
तू खुद से मत धोखा करना,
अपने घर का मौका करना।
इस दिल भटके बाजारों में,
अच्छा इसको टोका करना
हिम्मत से जीवन निखरे है,
तू गम से समझौता करना।
रैना  किस्मत तो बदलेगी,
यूं दिल मत छोटा करना। रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें