प्रधानमन्त्री मनमोहन का तर्क ????????????????????
पट्रोल का दाम इसलिए बढ़ाया है,
क्योकि आम आदमी को,
बढ़ते ट्रेफिक ने बहुत सताया है।
ये आम आदमी की सरकार है,
आम आदमी को ट्रेफिक से राहत की दरकार है।
इसलिए हम डीजल पट्रोल के दाम जल्दी ही और बढाये गे,
मजबूर होकर लोग वाहन चलाना छोड़ जायेगे।
तभी भारतवासी ट्रेफिक की समस्या से निजात पायेगे,
ये आम जन की सरकार ये विपक्ष को कर दिखाए गे।,,,,,,,,,,"रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें