महागौरी माँ रहमत तेरी महक रहा संसार माँ,
बरस रहा तेरा प्यार माँ तेरी जय जय कार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
अष्टमी के दिन माँ अम्बे तेरा ध्यान लगाते है,
मन मन्दिर में करो बसेरा हम इतना चाहते है,
तेरे प्यारे भक्तों को अब दर्शन दो इक बार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
पान सुपारी ध्वजा नारियल तेरी भेंट चढ़ाते है,
नौ कंजकों की पूजा हलवा पूरी भोग लगाते है,
मुफ़्लिस तेरे भक्त दीवाने भेंटा करो स्वीकार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
तेरे दर पे खड़े भिखारी इतना सा हमें वर दे माँ,
हरपल तेरा ध्यान लगाये इतनी कृपा कर दे माँ,
रैना की अब डोले है नईया भव से कर दो पार माँ।
तेरी जय जय कार माँ-------------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ
बरस रहा तेरा प्यार माँ तेरी जय जय कार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
अष्टमी के दिन माँ अम्बे तेरा ध्यान लगाते है,
मन मन्दिर में करो बसेरा हम इतना चाहते है,
तेरे प्यारे भक्तों को अब दर्शन दो इक बार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
पान सुपारी ध्वजा नारियल तेरी भेंट चढ़ाते है,
नौ कंजकों की पूजा हलवा पूरी भोग लगाते है,
मुफ़्लिस तेरे भक्त दीवाने भेंटा करो स्वीकार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
तेरे दर पे खड़े भिखारी इतना सा हमें वर दे माँ,
हरपल तेरा ध्यान लगाये इतनी कृपा कर दे माँ,
रैना की अब डोले है नईया भव से कर दो पार माँ।
तेरी जय जय कार माँ-------------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें