मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

वैष्णो माता की जय जय जय
हम भिखारी तेरे दर के माता,भक्तों पे उपकार करो,
श्रदा सुमन हम ले कर आये,भेंटा माँ स्वीकार करो,
जन्म जन्म के प्यासे हम,मन की प्यास बुझा दे माँ,
हसरत पूरी कर दे माता,इस बार मत इन्कार करो। रैना"
सुप्रभात जी ------------------------- जय जय माँ



मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

हिन्दुत्त्व की बात चली है यह बात चला के रखो,
अपने मन में सनातन की ज्योत जला के रखो,
न झुका है न झुकेगा कभी ये हिन्दुत्त्व का झण्डा,
शर्त ये छोड़ो छुआछात सब को गले लगा के रखो। रैना" 
जय जय माँ जय जय माँ
भूल कर भी तुझे भूलना मुश्किल,
हर अदा कर रही है कहर दिल पे।
क्या कभी सामने आ के बैठे गा,
और कुछ तू सुनेगा कहेगा कुछ।
काश तुझको मेरा ख्याल आये जो,
रैन काली छटे चांदनी हो तब,
क्या कभी तू करेगा मेरे खातिर।
कर्म इतना मुझे तब सकूं मिलना।
ख़त्म तू कर अभी बीच की दूरी,
है तलब दीद की सुन मेरी विनती।
चैन रैना" तभी मिल सके  तुझको,
बैठ संग उसके कर चार वो बातें। रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ 

रविवार, 9 अप्रैल 2017

दिल के घर में फिर ज़िकर तेरा,
यूं रहे मुझको फ़िकर तेरा। 
ढूंढते फिरते नहीं मिलता,
ये बता घर है किधर तेरा। 
है गुमां मुझको भला कैसा,
तू बसे दिल में नगर तेरा। 
है नहीं कुछ भी मुझे हासिल,
जान तेरी है जिग़र तेरा।
है नहीं कोई सिवा तेरे,
हर शै पे काबिज़ असर तेरा। 
याद रैना"को न भूली है,
याद आये है शहर तेरा। रैना"



मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

देखना दोस्तों
माफ़ मेरी तू सज़ा कर दे,
नाम मेरे अब क़ज़ा कर दे।
दर्द सहना हो रहा मुश्किल,
सुन तबीबो अब दवा कर दे।
बन्द दरवाज़े नही खुलते,
खोल खिड़की को हवा कर दे।
तू बसे मन में यकीं मुझको,
दोस्ती का हक़ अदा कर दे।
गम कहर करता रहा अक़्सर,
जिन्दगी को ख़ुशनुमा कर दे।
हो हकीकत ख़्वाब तेरा तब,
साथ खुद के जो वफ़ा कर दे।
फिर चिंता कोई न हो रैना"
गम को दिल से जो जुदा कर दे। रैना"

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

महागौरी माँ रहमत तेरी महक रहा संसार माँ,
बरस रहा तेरा प्यार माँ तेरी जय जय कार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
अष्टमी के दिन माँ अम्बे तेरा ध्यान लगाते है,
मन मन्दिर में करो बसेरा हम इतना चाहते है,
तेरे प्यारे भक्तों को अब दर्शन दो इक बार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
पान सुपारी ध्वजा नारियल तेरी भेंट चढ़ाते है,
नौ कंजकों की पूजा हलवा पूरी भोग लगाते है,
मुफ़्लिस तेरे भक्त दीवाने भेंटा करो स्वीकार माँ।
तेरी जय जय कार माँ------------------------
तेरे दर पे खड़े भिखारी इतना सा हमें वर दे माँ,
हरपल तेरा ध्यान लगाये इतनी  कृपा कर दे माँ,
रैना की अब डोले है नईया भव से कर दो पार माँ।
 तेरी जय जय कार माँ-------------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ



रविवार, 2 अप्रैल 2017

जय जय माँ
कालरात्रि माँ सुखदानी,
भवतारणी कष्ट निदानी,
अंधेरे मन में करो सवेरा,
सातवें नवरात्रें में माता,
हम पूजन करते तेरा।
स्वीकार करो, स्वीकार करो ----
माँ विनती  स्वीकार करो।
न कोई ढोंग कर दिया समर्पण,
श्रदा सुमन हैं माँ तेरे अर्पण,
तेरे चरणों में माँ कालरात्रि,
हाथ जोड़ कर वंदन मेरा।
स्वीकार करो, स्वीकार करो ----
तेरे दर्श को माँ अखियां प्यासी,
दूर करो माँ मन की तड़फ उदासी,
हरपल तेरा ध्यान करू माँ,
मेरे मन में अब करो बसेरा।
स्वीकार करो, स्वीकार करो ----
माँ दुःख दर्द भरी है रैना"काली,
तेरे दर आये माँ भटके सवाली,
सुन ले माँ भक्तों की विनती,
दूर कर दो समस्त अन्धेरा।
स्वीकार करो, स्वीकार करो ----रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ