सोमवार, 30 जनवरी 2017

हाथ मिलते मगर दिल मिले ही नही,
फूल मुरझा गये है खिले ही नही। 


रविवार, 29 जनवरी 2017

साथ रहता गम ख़ुशी है दूर रहती,
है परेशां जिन्दगी मजबूर रहती, 
खेलती तो खेल किस्मत सच यही है,
बदनसीबों की गली मशहूर रहती। रैना" 





शनिवार, 28 जनवरी 2017


दोस्तों मेरी रचना खास आप के लिए

जरूरी देखना तुझको जरा चिलमन हटाओ तो,
मिले आराम दिल को फिर जरा तुम मुस्कराओ तो।
रहे तू साथ में मेरे मगर कुछ भी न बोले है,
तेरे अपने न बेगाने जरा हमको बुलाओ तो।
हुई वीरान सी गलियां बची रौनक न गोकुल में,
कहे राधा सुनो काना जरा मुरली बजाओ तो।
जमाने की अदा देखो दगा करते जफ़ा करते,
मुसाफिर राह से भटके वफ़ा करना सिखाओ तो।
गुजारिश कर रही दुनिया जिद्द अब छोड़ दो काना,
दुखी रैना"यही कहता तेरा जलवा दिखाओ तो। रैना"



गुरुवार, 26 जनवरी 2017


दोस्तों बहुत दिनों बाद इबादत करने बैठा
पेशे खिदमत है शायद पसन्द आये।

आग भड़के नीर से है बुझाना मुश्किल,
इश्क की बरसात में है नहाना मुश्किल।
रास आती ही नही है वफ़ा उल्फ़त को,
खुद जले उल्फ़त इसे है बचाना मुश्किल।
हर घड़ी बेचैन दिल ढूंढता दर उसका,
है यही अफ़सोस मिलना मिलाना मुश्किल।
इस चमन में गुल वफ़ा के नही हैं खिलते,
गर खिले तो महक से है निभाना मुश्किल।
राग ये आसान सा है लगे यूं लेकिन,
इश्क का गाना बड़ा ही तराना मुश्किल।
स्वाद मय का तो बुरा सा लगे है फिर भी,
जो लगे इक बार फिर तो छुड़ाना मुश्किल।
ख़्वाब टूटे लोग अक्सर सजा लेते हैं,
टूट कर बिखरा हुआ दिल सजाना मुश्किल।
काश "रैना" जान ले राज क्या जीवन का,
इस पहेली का समझ में है आना मुश्किल। रैना"


मंगलवार, 17 जनवरी 2017

यहां बहुत है तलवे चाटने वाले,
नेता बन जाओ चाहे अनपढ़ ही सही। रैना"

याद आ रहे है स्कूल के दिन,
मास्टर के बीमार होने की दुआ मांगते थे। रैना"

मासूम बचपन पंख लगा के उड़ गया,
जवानी बाज के जैसे फड़फड़ाती रही,
अब समझ आने  लगा राजे जिंदगी,
बुढ़ापा बूढ़े बैल के जैसे धीरे धीरे जा रहा। रैना"

शनिवार, 14 जनवरी 2017

वैष्णो माँ की जय जय जय
माँ मेरी मुझे तेरी तलाश बहुत है,
भटक रहा हूं लगी प्यास बहुत है,
इक बार दर्शन दिखा दे मेरी माँ,
फ़िलहाल दिल मेरा उदास बहुत है। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ 

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

जय जय वैष्णो माता जी
वैष्णो रानी जग कल्याणी,
बच्चों का उद्धार करती माँ,
भव सागर से पार करती माँ,
हाथ जोड़ के करू मैं विनती,
अब मेरा भी उद्धार करो,
डोल रही है डगमग कश्ती,
मईया इसको अब पार करो। "रैना"
सुप्रभात जी ---जय जय माँ



गुरुवार, 12 जनवरी 2017

वैष्णो माँ की जय जय जय
माँ तेरे चरणों में जीवन बिताना है,
ये मेरे जीने का क्या खूब बहाना है,
गर मैं भटकू तो सीधे रस्ते चला देना,
भक्ति के रस्ते पे माँ तूने चलाना है। रैना"
सुप्रभात जी ------- जय जय माँ  

बुधवार, 11 जनवरी 2017

साथ रहता है मगर मिलता नही,
फूल मेरे मन का खिलता नही।
जख्म दिल पे है लगे हम क्या करे,
क्यों तबीबो जख्म वो सिलता नही। रैना"
तबीबो =डाक्टर


मुद्दते हो गई हम मिले ही नही,
फूल मुरझा गये है खिले ही नही।
अब वफ़ा से किनारा सभी ने किया,
बेवफ़ा से कोई अब गिले ही नही। 
खुद से रहती शिकायत कहे तो किसे,
जख्म दिल के हम से सिले ही नही। 
वो उम्र भर मेरे साथ रहते कैसे,
दो कदम साथ मेरे चले ही नही। 
हम कभी सुर्खरू हो न सकते रीनू,
वक़्त की आग में हम जले ही नही। रीनू"

मंगलवार, 10 जनवरी 2017

जय जय माँ वैष्णो महारानी जी
मेरे मन के घर में कर दो उजाला माता,
तू पिला दे अपने नाम का प्याला माता,
लगा दो मुझको भी लगन ध्यानु के जैसे,
मेरे जीने का अंदाज हो निराला माता। रैना"
सुप्रभात जी           -------जय जय माँ 

मात हमने गम से तो खाई नही,
रास हमको जिन्दगी आई नही,
मुद्दत हो गई है दिल को करार आये,
तरसती है आंखें काश वो बहार आये,
हम जानते है तुम तो रहते करीब मेरे,
फिर भी मेरे हिस्से न तेरा पियार आये।रैना"

मंगलवार, 3 जनवरी 2017

वैष्णो माँ की जय जय जय
माँ वैष्णो रानी कर किरपा महारानी,
मैं तेरे गुण गाऊ,तेरा ध्यान लगाऊ,
जीवन सफल बनाऊ,भव से तर जाऊ।
जय जय माँ,जय जय माँ,जय जय माँ। रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ 

सोमवार, 2 जनवरी 2017

वैष्णो माता की जय जय जय

जिनको माँ का सहारा मिलता है,
उनको ही तो किनारा मिलता है,
जो माँ से दूर भटके वीराने में,
फिर उनको न नजारा मिलता है। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ 

रविवार, 1 जनवरी 2017

दर्द दिल का हम सुनाये किसको,
अब सनम अपना बनाये किसको,
छोड़ देते साथ दिल के टुकड़े,
ख़्वाब में अपने सजाये किसको। रैना"










साफ नीयत तो हमारी है,
अर्श भेदन की तैयारी है,
सिर झुकाया ही नही हमने,
आम फांके में गुजारी है। रैना"
वैष्णो माँ की जय जय जय
नही कुछ और चाहत माँ तेरे दर के भिखारी की,
तेरे दीदार की हसरत करो अरमान पूरा माँ। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------जय जय माँ