बुधवार, 15 अगस्त 2012

mere desh ke netao

मेरे देश के नेताओ ?????????????
हमारे सब्र की ताकत न आजमाओ।
हम सिर्फ अनशन ही न करते है,
मैदान में जंग भी लड़ते है।
तुम्हारी तरह अंग्रेजों ने अपनी चलाई थी,
चंदर शेखर ने बन्दुक उठाई थी,
मजबूर हो कर भगत सिंह ने बम फैंका था,
सुभाष चन्द्र ने आजाद हिंद फ़ौज बनाई थी।
फिर कही वही दौर न आ जाये,
बच्चा बच्चा माँ रंग दे बसंती चौला गीत गाये.
इकलाब जिन्दा बाद के नारे लगाये।
देश में फिर क्रांति आये.
भारत माता की जय ................."रैना"
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें