बुधवार, 15 अगस्त 2012

bhli bhali jnta

भोली भाली जनता आ जाती बातों में,
देश की सत्ता सौपती गद्दारों के हाथों में।
65 वर्षों से हम आजादी दिवस मना रहे,
मगर आजाद कौन है ये जान न पा रहे।
प्रधानमंत्री गरीबी हटाने का दावा  करते है।
खैर ग़रीबी तो हटी न लोग भूखे मरते  है।
राजनीती के गलियारे में हो रहा कमाल है,
इमानदार भीखारी हुए बेईमान मालामाल है.
आजदी के नाम पे चाहे हिस्से गुलामी आई हो,
फिर भी आप को आजादी दिवस की बधाई हो।....... "रैना"
जय माँ भारती .............................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें