बुधवार, 15 अगस्त 2012

desh men khili dhul

भारत देश में अब ????????????
खिली धूप में भी नजर आता काला काला है,
क्योकि यहाँ राजनीती में चम्मचों का बोलबाला है।
चम्मचा चाहे चुनाव न जीत पाता है,
फिर भी वह उच्च कोटि का मंत्री बन जाता है।
चम्मचा अपना काम संभाल न पाता,
वो तो सर झुकाए हिलता ही नजर आता है।
ऐसे नेता से देशवासियों को क्या खाक मिलना है,
उसने तो कठपुतली की तरह इशारे पर हिलना है।
देशवासियों आज आजादी दिवस पर कसम खायो,
न चम्मचागिरी करो न चम्मचो को आगे बढ़ायो.
तभी हम सब का कल्याण होगा।
 अपना भारत देश महान  होगा।...."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें