हम न निभा पाये रिश्तों से,
रिश्ते अपनी कीमत मांगे।"रैना'
मेरा दिल तो करता है रोने को,
पर अपने पास न कुछ खोने को।
हम किस्मत के दम से ही जिन्दा है,
होने दो जो कुछ भी है होने को.
बेशक वो बुझदिल न कभी होते है,
आशिक रोते दागे दिल धोने को।
तेरी बस्ती में अब दिल न लगे है,
"रैना"हम अब चलते है सोने को।....."रैना"