रविवार, 19 अगस्त 2012

ab masti me basr

मस्त सुहाना जीवन का सफर होगा,
बेशक माँ की दुआओं का असर होगा।..... "रैना"

wqt n bhrmata hai

वक्त न भरमाता है,
साथ चले बुलाता है,
जो वक्त की न सुने वो,
 पीछे रह जाता है।..."रैना"

गुरुवार, 16 अगस्त 2012

हम न निभा पाये रिश्तों से,
रिश्ते अपनी कीमत मांगे।"रैना'
मेरा दिल तो करता है रोने को,
पर अपने पास न कुछ खोने को।
हम किस्मत के दम से ही जिन्दा है,
होने दो जो कुछ भी है होने को.
बेशक वो बुझदिल न कभी होते है,
आशिक रोते दागे दिल धोने को।
तेरी बस्ती में अब दिल न लगे है,
"रैना"हम अब चलते है सोने को।....."रैना"



mai n uthha paya bhar

मैं न निभा पाया रिश्तों को,
रिश्ता अपनी कीमत मांगे।"रैना'

likha nsib me

बेशक गहरा हर राज छिपा होता,
पर धोखा किस्मत में न लिखा होता।
"रैना" जब तुम जाने न हकीकत को,
फिर क्यों तुम कोस रहे हो किस्मत को......."रैना"

बुधवार, 15 अगस्त 2012

desh men khili dhul

भारत देश में अब ????????????
खिली धूप में भी नजर आता काला काला है,
क्योकि यहाँ राजनीती में चम्मचों का बोलबाला है।
चम्मचा चाहे चुनाव न जीत पाता है,
फिर भी वह उच्च कोटि का मंत्री बन जाता है।
चम्मचा अपना काम संभाल न पाता,
वो तो सर झुकाए हिलता ही नजर आता है।
ऐसे नेता से देशवासियों को क्या खाक मिलना है,
उसने तो कठपुतली की तरह इशारे पर हिलना है।
देशवासियों आज आजादी दिवस पर कसम खायो,
न चम्मचागिरी करो न चम्मचो को आगे बढ़ायो.
तभी हम सब का कल्याण होगा।
 अपना भारत देश महान  होगा।...."रैना"

mere desh ke netao

मेरे देश के नेताओ ?????????????
हमारे सब्र की ताकत न आजमाओ।
हम सिर्फ अनशन ही न करते है,
मैदान में जंग भी लड़ते है।
तुम्हारी तरह अंग्रेजों ने अपनी चलाई थी,
चंदर शेखर ने बन्दुक उठाई थी,
मजबूर हो कर भगत सिंह ने बम फैंका था,
सुभाष चन्द्र ने आजाद हिंद फ़ौज बनाई थी।
फिर कही वही दौर न आ जाये,
बच्चा बच्चा माँ रंग दे बसंती चौला गीत गाये.
इकलाब जिन्दा बाद के नारे लगाये।
देश में फिर क्रांति आये.
भारत माता की जय ................."रैना"
 

bhli bhali jnta

भोली भाली जनता आ जाती बातों में,
देश की सत्ता सौपती गद्दारों के हाथों में।
65 वर्षों से हम आजादी दिवस मना रहे,
मगर आजाद कौन है ये जान न पा रहे।
प्रधानमंत्री गरीबी हटाने का दावा  करते है।
खैर ग़रीबी तो हटी न लोग भूखे मरते  है।
राजनीती के गलियारे में हो रहा कमाल है,
इमानदार भीखारी हुए बेईमान मालामाल है.
आजदी के नाम पे चाहे हिस्से गुलामी आई हो,
फिर भी आप को आजादी दिवस की बधाई हो।....... "रैना"
जय माँ भारती .............................

शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

pyar men kbhi hisab

 उल्फत की दौलत का न हिसाब करे,
 इस की कोई कीमत न हुआ करती....."रैना"

bad men aankhe

गुल महके गे न कभी,
कोयल ही गायेगी
गर ये इश्क न होगा,
दुनिया मिट जायेगी. "रैना"   

koi dip jle n mathura me

कोई दीप जले न मथुरा में,ये कंस ने एलान किया,
रोशन मथुरा नगरी हुई जब कृष्ण ने जन्म लिया........"रैना"
जय राधे कृष्ण....................................   

मंगलवार, 7 अगस्त 2012

hamne ujhe dil me baithha


अरमानो से ही बाग़ सजाया है, 
हमने तुझको दिल में बैठाया है.
सारी शब फिर तो नींद नही आई,
तू जब मेरे सपने में आया है.
तुझ पे इल्जाम लगाऊ तो कैसे,
वैसे तूने दिल मेरा चुराया है
कल तक तो था "रैना"तेरा अपना,.
आज भला क्यों हो चला पराया है......"रैना"

सोमवार, 6 अगस्त 2012

chahe tu ruthha

बेशक तू रूठा है हमसे,
पर हम जिन्दा तेरे दम से.
ये इतनी बेरूखी क्यों है,
आ देख कभी नैना नम से.
जीने की हसरत है बाकी,
वो मौत न आ जाये गम से.
"रैना"तब महके गा गुलशन,
सच जब होगा मिलन सनम से. "रैना "

   

बुधवार, 1 अगस्त 2012

beshak desh ke

बेशक भारत देश के गद्दारों को पसंद न आएगी,
मगर अन्ना टीम की क़ुरबानी रंग जरुर लाएगी
वैसे मंगल पांडे ने तो 1857 में  अलख जलाई थी,
भारतियों ने आजादी तो सौ साल बाद ही पाई  थी।
इक दिन देशवासियों के मन की कली जरुर खिलेगी,
भ्रष्टाचार से मुक्ति हमें दूसरी आजादी जरुर मिलेगी।
इसलिए मत घबराओ अन्ना टीम का उत्साह बढाओ,
आगे आओ भारत माँ के प्रति अपना फर्ज निभाओ।
आजादी बलिदान मांगती है।.भारत माता की जय।..रैना"

saqmy rhte n upchar hota hai

  बेशक समय रहते कभी न उपचार होता है,
  भारत देश में हादसों  का इंतजार होता है।
अन्ना के मामले में इसलिए मौन सरकार है,
ऐसा लगता किसी बड़े हादसे की दरकार है।"रैना"

uske ghar mrji se koi

अपने घर भी मर्जी से जा न सके,
जो जाते वो फिर वापिस आ न सके।
उसकी माया ये तो वो ही जाने,
क्या होगा कोई राज बता न सके।
वो खेल दिखाये पर्दे में रह कर,
उस जादूगर को रैना" पा न सके।"रैना"