सोमवार, 27 फ़रवरी 2017


तमन्ना है यही मेरी,तुझी से प्यार करना है,
मुझे वीरान गुलशन को गुले गुलजार करना है।
रहे तू साथ में हरदम,मगर फिर भी न बोले है,
हटा ले चेहरे से चिलमन,तेरा दीदार करना है।
मुझे तो है खबर इतनी,चले सांसें तेरे दम से,
फिदा हम हो गये तुझ पे,ये दिल बेकरार करना है।
मेरी हालत रहे ऐसी ,मै गांऊ गीत मस्ती में,
करेंगे साफ मन मन्दिर,रैना" इंतजार करना है। रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें