शनिवार, 23 जून 2012

jkhmom pe marham

जख्मों पे मरहम लगाये कभी दाग धोने लगे,
हम तो हो गये पागल हंसने कभी रोने लगे।
हम तो हो गये.................................
दिल में दर्द इधर न रहा तो उधर न रहा,
बेसब्र लोग है अब किसी को सब्र न रहा,
यही तो परेशानी होशो हवास खोने लगे।
हम तो हो गये...............................
अब चली हवा ऐसी यार को भी सजा देते,
मतलबी हमनवा मौका लगते ही दगा देते,
दुखी तेरी दुनिया से चैन की नींद सोने लगे।
हम तो हो गये............................................"रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें