सोमवार, 25 जून 2012

har hasrat jajbat

गीत
कुछ तेरे बारे में ही कहते है,
ये परिंदे जो बोलते रहते है,
बेशक जा सागर में मिलते,
 दरिया जो बेपरवा बहते है।
आजकल बेवफा कामयाब,
बावफा अक्सर दुःख सहते है।
अब ये अदा इस जमाने की,
आशिकों पे जुल्म ढहते है।
रैना  किसी को दुःख न देता,
फिर भी लोग उसे बुरा कहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें