गीत
कुछ तेरे बारे में ही कहते है,
ये परिंदे जो बोलते रहते है,
बेशक जा सागर में मिलते,
दरिया जो बेपरवा बहते है।
आजकल बेवफा कामयाब,
बावफा अक्सर दुःख सहते है।
अब ये अदा इस जमाने की,
आशिकों पे जुल्म ढहते है।
रैना किसी को दुःख न देता,
फिर भी लोग उसे बुरा कहते है।
कुछ तेरे बारे में ही कहते है,
ये परिंदे जो बोलते रहते है,
बेशक जा सागर में मिलते,
दरिया जो बेपरवा बहते है।
आजकल बेवफा कामयाब,
बावफा अक्सर दुःख सहते है।
अब ये अदा इस जमाने की,
आशिकों पे जुल्म ढहते है।
रैना किसी को दुःख न देता,
फिर भी लोग उसे बुरा कहते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें