शनिवार, 9 जून 2012

chammchagiri me gun

चम्मचागिरी में गुण बहुत सदा इसे अपनानाओ,
प्रमोशन मिलता  समय से मर्जी से छुट्टी पाओ.
काम के प्रति इमानदार की अब हालात खराब है,
चम्मचे की जय जयकार हर जगह कामयाब है।
ये तो भारतवर्ष का इतिहास ही बतलाता है,
राजनीति और चम्मचागिरी का गहरा नाता है,
इमानदार जनता का प्यारा नेता धक्के खाता है,
बिना चुनाव लड़े  नेता प्रधानमंत्री बन जाता है।
फिर वो देश नही चलता  सिर्फ पूंछ हिलाता है,
मजबूर जनता दे वास्ते कुछ भी कर न पाता है।
गुलाम देश के आजाद भारतीयों अब तो मान जाये,
चम्मचागिरी को कामयाबी का हथियार न बनाये।............."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें